Lectionary Calendar
Saturday, May 4th, 2024
the Fifth Week after Easter
Attention!

Read the Bible

पवित्र बाइबिल

1 इतिहास 8

1 बिन्यामीन से उसका जेठा बेला, दूसरा अशबेल, तीसरा अहृह,2 चौथा नोहा और पांचवां रापा उत्पन्न हुआ।3 और बेला के पुत्र, अद्दार, गेरा, अबीहूद।4 अबीशू, नामान, अहोह,5 गेरा, शपूपान और हूराम थे।6 और एहूद के पुत्र ये हुए ( गेबा के निवासियों के पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष ये थे, जिन्हें बन्धुआई में मानहत को ले गए थे )।7 और नामान, अहिय्याह और गेरा ( इन्हें भी बन्धुआ कर के मानहत को ले गए थे ), और उसने उज्जा और अहिलूद को जन्म दिया।8 और शहरैम से हशीम और बारा नाम अपनी स्त्रियों को छोड़ देने के बाद मोआब देश में लड़के उत्पन्न हुए।9 और उसकी अपनी स्त्री होदेश से योआब, सिब्या, मेशा, मल्काम, यूस, सोक्या,10 और मिर्मा उत्पन्न हुए उसके ये पुत्र अपने अपने पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष थे।11 और हूशीम से अबीतूब और एल्पाल का जन्म हुआ।12 एल्पाल के पुत्र एबेर, मिशाम और शेमेर, इसी ने ओनो और गांवों समेत लोद को बसाया।13 फिर बरीआ और शेमा जो अय्यालोन के निवासियों के पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष थे, और जिन्होंने गत के निवासियों भगा दिया।14 और अह्यो,शासक, यरमोत।15 जबद्याह, अराद, एदेर।16 मीकाएल, यिस्पा, योहा, जो बरीआ के पुत्र थे।17 जबद्याह, मशुल्लाम, हिजकी, हेबर।18 यिशमरै, यिजलीआ, योबाब, जो एल्पाल के पुत्र थे।19 और याकीम, जिक्री, जब्दी।20 एलीएनै, सिल्लतै, एलीएल।21 अदायाह, बरायाह और शिम्रात जो शिमी के पुत्र थे।22 और यिशपान, यबेर, एलीएल।23 अब्दोन, जिक्री,हानान।24 हनन्याह, एलाम, अन्तोतिय्याह।25 यिपदयाह और पनूएल जो शाशक के पुत्र थे।26 और शमशरै, शहर्याह, अतल्याह।27 योरेश्याह, एलिय्याह और जिक्र जो यरोहाम के पुत्र थे।28 ये अपनी अपनी पीढ़ी में अपने अपने पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष और प्रधान थे, ये यरूशलेम में रहते थे।29 और गिबोन में गिबोन का पिता रहता था, जिसकी पत्नी का ताम माका था।30 और उसका जेठा पुत्र अब्दोन था, फिर शूर, कीश, बाल, नादाब।31 गदोर; अह्यो और जेकेर हुए।32 और मिकोत से शिमा उत्पन्न हुआ। और ये भी अपने भाइयों के साम्हने यरूशलेम में रहते थे, अपने भाइयों ही के साथ।

33 और नेर से कीश उत्पन्न हुआ, कीश से शाऊल, और शाऊल से योनातान, मलकीश, अबीनादाब, और एशबाल उत्पन्न हुआ।34 और योनातन का पुत्र मरीब्बाल हुआ, और मरीब्बाल से मीका उत्पन्न हुआ।35 और मीका के पुत्र पीतोन, मेलेक, तारे और आहाज।36 और आहाज से यहोअद्दा उत्पन्न हुआ। और यहोअद्दा से आलेमेत, अजमावेत और जिम्री; और जिम्री से मोसा।37 मोसा से बिना उत्पन्न हुआ। और इसका पुत्र रापा हुआ, रापा का एलासा और एलासा का पुत्र आसेल हुआ।38 और आसेल के छ: पुत्र हुए जिनके ये नाम थे, अर्थात अज्रीकाम, बोकरू, यिश्माएल, शार्याह, ओबद्याह, और हानान। ये ही सब आसेल के पुत्र थे।39 ओर उसके भाई एशेक के ये पुत्र हुए, अर्थात उसका जेठा ऊलाम, दूसरा यूशा, तीसरा एलीपेलेत।40 और ऊलाम के पुत्र शूरवीर और धनुर्धारी हुए, और उनके बहुत बेटे-पोते अर्थात डेढ़ सौ हुए। ये ही सब बिन्यामीन के वंश के थे।

adsfree-icon
Ads FreeProfile